स्वर उषा

Rashtra Sevika Samiti    14-Sep-2020
|

राष्ट्र सेविका समिति की तृतीय प्रमुख संचालिका वंदनीय उषाताई चाटी जी के तृतीय पुण्यतिथी के अवसरपर "स्वर उषा " इस कार्यक्रम का आयोजन 31अगस्त 2020 को किया गया था. वंदनीय उषाताईजी नागपूर आकाशवाणी की गायक कलाकार रह चुकी है.वह अनेक वर्ष समितिकी अखिल भारतीय गीत प्रमुख के नाते भी कार्यरत थी. बुलंद लेकिन मधुर आवाज यह उनके लिए भगवान की देन थी. अनेक वर्गोमे,बैठकोंमे उन्होने सेविकाओंको गीत सिखाये है. हर गीत के भावानुकूल स्वर लगाने के कारण आज भी उनकी आवाज कानोंमे गूंजती है. उनके प्रथम और द्वितिय पुण्यतिथी पर प्रत्यक्ष कार्यक्रम संपन्न हुए. परंतू इस वर्ष 31अगस्त 2020 को कोरोना के कारण प्रत्यक्ष संगीत सभा का आयोजन संभव नही था.इसलिये वंदनीय उषाताईजी ने जीन गीतोंको स्वर लगाया और भारत मे जीन सेविका बहनोंने उनसे वह गीत सिखे थे ऐसी सेविकाओंने अपने आवाज मे गीत के विडीयो भेजे. इस कार्यक्रम मे सात प्रान्तोंसे दस सेविकाओंने गीत प्रस्तूती दी.और वंदनीय उषाताई जी को संगीतमय सुमनांजली अर्पित की.