राजमाता जिजाबाई ट्रस्ट (ठाणे, महाराष्ट्र) की ओर से बच्चों को सुवर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया

Rashtra Sevika Samiti    22-Aug-2025
|

suvarna prashan shibir
 
राजमाता जिजाबाई ट्रस्ट (ठाणे, महाराष्ट्र) की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और पारंपरिक आयुर्वेदिक उपचार के लाभों को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से डोंबिवली के सेवा वस्ती में सुवर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया।
 
सुवर्णप्राशन एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधीय प्रक्रिया है जिसमें सुवर्णभस्म, शहद और औषधीय घी का मिश्रण बच्चों को एक विशिष्ट दिन (पुष्य नक्षत्र) पर दिया जाता है। शिविर में उपस्थित बच्चे: 52 आयु वर्ग: 0 से 12 वर्ष आयुर्वेद विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सुवर्ण प्राशन कराया गया। अभिभावकों ने कहा कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किये जाने चाहिए और वे इसमें मदद करेंगे।